प्यार के तो हम है पंछी, प्यार के सागर की ओर है उड़ान हमारी
शराफत को हमारी कमजोरी ना समझो, प्यार को ना समझो हमारी मजबूरी।
प्यार तो है जीवन तो हमारा, हमारे जीवन को तो मजाक ना समझो।
प्यार से भरा जीवन है, हमारी कहानी, हमारा जीवन हम से तो ना लूटो।
ज़िंदगी से तो है ना हमें कोई शिकायत करनी है, तो करो हमारी, हमें तो प्यार से
ना जनम या जीतने का दावा है, हमारी ज़िंदगी जी रहे है, जीने दो हमें प्यार से।
प्यार भरे श्वास ले रहे, हम तो, जीवन में, रुकावट ना उसमें तो डाले
प्यार का सौदा ना करते हैं हम तो जीवन में, प्यार देना जीवन में हम हैं तो सीखे
प्यार भरा जीवन जीना हम हैं चाहते, जीवन को नष्ट नही करना चाहते
प्यार तो है जीवन का श्रृंगार, जीवन को तो हम प्यार से सजाना चाहते।
सतगुरू देवेंद्र घिया (काका)