रहता है तू जिस जमाने में बंदे, तुझे जमाने के साथ चलना होगा,
छोड़ दे तू अकड़ तेरी, बदल दे तू राह तेरी, जमाने के साथ चलना होगा।
मन का कहना मान के, कर रहा है तू खिदमत तेरी, वह तुझे भूलना होगा,
जमाने के पीछे रहना, नही है तेरा काम बंदे, जमाने के साथ, तुझे चलना होगा।
तुझे पसंद हो या ना हो बंदे, तुझे जमाने के साथ तो चलना होगा,
एक बार तू रह जायेगा पीछे, तू पीछे रह जायेगा, यह तुझे समझना होगा।
मेहनत करना जीवन में तेरा काम है बंदे, जीवन में मेहनत तुझे करनी होगी,
जब तक तन में तेरे साँस तो है बंदे, इस जग में तुझे तो रहना होगा।
रहना है इस जग में तो जब तुझे बंदे, जमाने के साथ तुझे चलना होगा,
पहचान ले जमाने को, जमाने के साथ तुझे चलना होगा, तुझे चलना होगा।
सतगुरू देवेंद्र घिया (काका)