कोई मिले जीवन में ऐसा, दिल को लगे जो प्यारा,
दिल लेते लेते नाम उनका, नयन बहाए अश्रु की धारा।
श्वास-श्वास करे गुंजन उनका, दिल में बहे आनंद की धारा
नयनों में समाये सूरत उनकी, भूल जाये रिश्ता जग का।
मन और दिल बोलने लगे नाम उनका मिले साथ जीवन में उनका
नाम के सहारे पहुँचना है मंजिल पर, दिल रटे नाम उनका।
अजब तरीका है इस प्यार का, रहकर साथ ना चल पाता उसका
मुखपर तेज इतना, रहे प्रकाशित इस से तो जग सारा,
दुःख दर्द की रहे ना हस्ती दिल में, मिले जब साथ उनका।
सतगुरू देवेंद्र घिया (काका)