हम है तो तेरे दीवाने, तू मिले या ना मिले, 
पहचान ना सके हम तो तुझे, जीवन व्यर्थ हम कर बैठे।
रखेंगे तुम्हे तो दिल में, तू पास आये ना आये,
तोडेंगे बाँध की सब दीवारें, मजबूत हो या ना होवे। 
हम तुझे तो याद करेंगे, तू हमें करे या ना करे, 
हम बात तुझसे करेंगे, तू सुने या ना सुने।
करेंगे कोशिश तुझे पाने की प्रभु, समझ में आये ना आये,
रहेगा दर्द तो दिल में हमारे प्रभु, चाहे तू दूर करे या ना करे।
हम दर्शन के लायक बनेंगे प्रभु, तू दर्शन दे या ना दे,
हम तो तुझे कहते रहेंगे प्रभु, तू कुछ करे या ना करे।
                               सतगुरू देवेंद्र घिया (काका)