1996-09-08
1996-09-08
1996-09-08
https://www.kakabhajans.org/bhajan/default.aspx?id=12360
इकरार कर रहा हूँ, प्रभु आज मैं तुझमें ऐतबार कर रहा हूँ।
इकरार कर रहा हूँ, प्रभु आज मैं तुझमें ऐतबार कर रहा हूँ।
गलतियों की राह पर मैं चल रहा था, सही राह पर चलने की कोशिश कर रहा हूँ।
कामयाबियों के चक्कर में गुमनाम हो गया था, सही राह पर आने की कोशिश कर रहा हूँ।
मतलब से भरी हुई थी दुनिया मेरी, हर मतलब में से मैं मतलब ढूँढ़ रहा हूँ।
हर चीज जग में है भरी भरी, चाहत की दिल में है ना कमी, है पुकार मेरी दर्द भरी,
छोड़ ना सका राह बंधनों की जग में, बंधनों में मेरी मुक्ति ढूँढ़ रहा हूँ।
छुपा हुआ था प्यार जो मेरे दिल में, आँखों में और होठों पर न आ सका,
कमी ना थी कोई, जीवन में मेरे, फिर भी जीवन में मैं कमी महसूस कर रहा हूँ।
जब मालिक है तू जग का, रखना हाथ मेरे सिर पर, मैं यह अरज कर रहा हूँ।
जो जो भी हो मिलावट, दिल में तो मेरे, साफ उन्हें करना यह ख्याल में रखना।
Satguru Shri Devendra Ghia (Kaka)
|
View Original |
|
इकरार कर रहा हूँ, प्रभु आज मैं तुझमें ऐतबार कर रहा हूँ।
गलतियों की राह पर मैं चल रहा था, सही राह पर चलने की कोशिश कर रहा हूँ।
कामयाबियों के चक्कर में गुमनाम हो गया था, सही राह पर आने की कोशिश कर रहा हूँ।
मतलब से भरी हुई थी दुनिया मेरी, हर मतलब में से मैं मतलब ढूँढ़ रहा हूँ।
हर चीज जग में है भरी भरी, चाहत की दिल में है ना कमी, है पुकार मेरी दर्द भरी,
छोड़ ना सका राह बंधनों की जग में, बंधनों में मेरी मुक्ति ढूँढ़ रहा हूँ।
छुपा हुआ था प्यार जो मेरे दिल में, आँखों में और होठों पर न आ सका,
कमी ना थी कोई, जीवन में मेरे, फिर भी जीवन में मैं कमी महसूस कर रहा हूँ।
जब मालिक है तू जग का, रखना हाथ मेरे सिर पर, मैं यह अरज कर रहा हूँ।
जो जो भी हो मिलावट, दिल में तो मेरे, साफ उन्हें करना यह ख्याल में रखना।
सतगुरू देवेंद्र घिया (काका)
ikarāra kara rahā hūm̐, prabhu āja maiṁ tujhamēṁ aitabāra kara rahā hūm̐।
galatiyōṁ kī rāha para maiṁ cala rahā thā, sahī rāha para calanē kī kōśiśa kara rahā hūm̐।
kāmayābiyōṁ kē cakkara mēṁ gumanāma hō gayā thā, sahī rāha para ānē kī kōśiśa kara rahā hūm̐।
matalaba sē bharī huī thī duniyā mērī, hara matalaba mēṁ sē maiṁ matalaba ḍhūm̐ḍha़ rahā hūm̐।
hara cīja jaga mēṁ hai bharī bharī, cāhata kī dila mēṁ hai nā kamī, hai pukāra mērī darda bharī,
chōड़ nā sakā rāha baṁdhanōṁ kī jaga mēṁ, baṁdhanōṁ mēṁ mērī mukti ḍhūm̐ḍha़ rahā hūm̐।
chupā huā thā pyāra jō mērē dila mēṁ, ām̐khōṁ mēṁ aura hōṭhōṁ para na ā sakā,
kamī nā thī kōī, jīvana mēṁ mērē, phira bhī jīvana mēṁ maiṁ kamī mahasūsa kara rahā hūm̐।
jaba mālika hai tū jaga kā, rakhanā hātha mērē sira para, maiṁ yaha araja kara rahā hūm̐।
jō jō bhī hō milāvaṭa, dila mēṁ tō mērē, sāpha unhēṁ karanā yaha khyāla mēṁ rakhanā।
|