मुस्कुराते रहना सीख लो, मुस्कुराते जीना सीख लो,
यही तो ज़िंदगी का राज है, यही तो ज़िंदगी का राज है।
सहकर जीवन में मुस्कुराते रहना, जीवन में तो सीख लो,
गम सह कर भी जीवन में, मुस्कुराते रहना सीख लो।
करना ना शिकायत किसी की किसी से, समझदारी का यह राज है,
करना है आफतों का सामना, आफतो में भी, मुस्कुराना सीख लो।
उठा ले जीवन का बोझ, मुस्कुराते हुए, मुस्कुराना सीख लो,
लगेगा अच्छा मुस्कुराता हुआ चेहरा, मुस्कुराते जीना सीख लो।
चेहरा चमकेगा, आँखे चमकेगी, मुस्कुराते जीना सीख लो,
कमी लगेगी ना कभी, मुस्कुराते बनेगा जीवन तभी।
सतगुरू देवेंद्र घिया (काका)