जिंदादिली का नाम तो है जिंदगानी, जिंदादिली से जीवन जी ले
देख रहा है राह क्यों तू किस्मत की, किस्मत को तेरे पीछे दौड़ने दे।
हर मुसीबतों को आसान बना दे, घबरा ना तू मुसीबतों से
करना है जो जो तुझे, हिम्मत से कर ले, ना की प्रभु पर तू छोड़ दे।
बसने ना देना कपट को दिल में इसके लिये दरवाजा सब बंद कर ले
लेना ना कदम तू पीछे, जो बढाया आगे सोच के कदम आगे बढ़ा ले।
भरी है शक्ति तो तेरे में, तेरी शक्ति का सही उपयोग तू कर ले
तेरे कारण ना जग तो रुकेगा, रुकना नही है तुझे ज़िंदगी में
मंज़िल है तेरी पाना है तुझे, जीवन में मंज़िल को हासिल कर ले।
क्या पाया, क्या खोया, ज़िंदगी में एक बार हिसाब तू कर ले।
सतगुरू देवेंद्र घिया (काका)