Hymn No. 6620 | Date: 09-Feb-1997
|
|
Text Size |
 |
 |
ऐतबार आ गया, ऐतबार आ गया, दिल में हमें, ऐतबार आ गया।
Aitbar Aa Gaya, Aitbar Aa Gayaa, Dil Mein Hame, Aitbar Aa Gaya
પ્રેમ, ભક્તિ, શિસ્ત, શાંતિ (Love, Worship, Discipline, Peace)
ऐतबार आ गया, ऐतबार आ गया, दिल में हमें, ऐतबार आ गया। एक बार अपनी झलक हमें, तू दिखा गया, तेरे प्यार में हमें मेरी नज़रों में तो, मूरत तेरी नाचने लगी, तेरी हर अदा का दीदार हो गया। हर साँस में हमारे, तेरे विश्वास की गरमी जब आ गई, यह ना कोई झूठी खुशामत या झूठी तारीफ नहीं है, है अनुभव खुदा का, चाहिए ना और कोई, तेरे मेरे बीच में, जब अपनी बात की शुरूआत हो गई। तुझे क्या पता तेरा वह प्यार भरा मुस्कुराना, दिल के दर्द की दवा बन गया। तेरा ऐतबार, हमारा ऐतबार बढ़ा गया, इस बात का हमें यकीन आ गया। थी कमी जिसकी जीवन में, उस कमी को ना तूने तो रहने दिया, हमारा प्यार भी है सच्चा, इस बात का सबूत तूने हमे दे दिया।
सतगुरू देवेंद्र घिया (काका)
|
|