Hymn No. 4810 | Date: 16-Jul-1993
|
|
Text Size |
 |
 |
छोड़ दे, छोड़ दे, तू छोड़ दे, अब तो आँसू बरसाना नयना तू छोड़ दे
Chhod De, Chhod De, Too Chhod De, Ab To Ansoo Barasaana Nayana Too Chhod De
મન, દિલ, ભાવ, વિચાર, યાદ
(Mind, Heart, Feelings, Thoughts, Remembrance)
छोड़ दे, छोड़ दे, तू छोड़ दे, अब तो आँसू बरसाना नयना तू छोड़ दे, रख यकीन तू तेरे दिल में, बसेंगे आके वह, एक दिन तो तेरे दिल में। राह देखी है तूने तो जितनी, देखनी पड़ेगी राह ना अब तो उतनी, पुकार तेरे दिल की, अब जायेगी ना खाली, अब आकर बसेंगे तेरे दिल में। आँसू की जगह बिछा दे फूल उनके पथ पर, हँसकर आकर बसेंगे तेरे दिल में, रहता नही जब दिल तो तेरे हाथ में, नयनों को ना सजा उनकी तू दे। दिल भी है तो तेरा, नयन भी हैं तो तेरे, जीवन में मेल उनका तू कर ले, बार बार बरसाती रहेगी जो तू आँसू, मिलेगा ना कुछ तुझे तो हाथ में।
सतगुरू देवेंद्र घिया (काका)
|
|