यदि तुझे तेरी, तकदीर बदलनी है, जीवन की थोड़ी, तदबीर समझ ले,
यदि तुझे जीवन में आगे बढ़ना है, जीवन को थोड़ा समझना सीख ले।
मुसीबतों का नाम है जिंदगानी, करना मुसीबतों का सामना तू सीख ले,
आया है जग में कुछ करने, जीवन में तू अच्छा करना सीख ले।
जहाँ भी जायेगा, प्रभु तो होंगे हर श्वास में, प्रभु का अहसास करना सीख ले।
दृष्टि-दृष्टि में से भेद मिटा दे, तेरी हर दृष्टि प्रभु को निरखना सीख ले।
तकदीर को बदलना तेरे हाथ में ले ले, तकदीर को दोष देना तू छोड़ दे,
तकदीर को घुमा तू तेरे आस पास, तकदीर के आस पास घुमना छोड़ दे।
यत्नों के उजाले में फिरना शुरू कर ले, तकदीर की अँधेरी गलियों में फिरना छोड़ दे।
तकदीर के आगे सिर झुका के ब़ैठना छोड़ दे, तकदीर को झुकाना शुरू कर दे।
सतगुरू देवेंद्र घिया (काका)