यदि प्रभु शक्तिहीन है, आपको शक्ति देनेवाला और कौन?
यदि प्रभु भावहीन है, आपके दिल में भाव की धारा बहाने वाला कौन?
यदि प्रभु नासमझ है, आपको बुद्धि प्रदान करने वाला और कौन?
यदि प्रभु दानवीर नही है, आपको सब देने वाला दानवीर और कौन?
यदि प्रभु शरण में ना ले, तुमको शरण में लेने वाला और कौन?
यदि प्रभु भरे ना समझ दिल में, दिल को समझाने वाला और कौन?
यदि प्रभु करे ना रक्षण जग में जिसकी, उसको बचाने वाला और कौन?
यदि प्रभु शांति की नींद खींच ले, शांति की नींद देने वाला और कौन?
यदि प्रभु बसाये ना जिसको दिल में, उसको दिल में बसाने वाला और कौन?
यदि प्रभु दे ना मुक्ति जग में, उनको मुक्ति देने वाला और कौन?
सतगुरू देवेंद्र घिया (काका)